आपके जानिब.....

आपके जानिब...आप सभी को अपनी रचनाओं के माध्यम से जोड़ने का एक सार्थक प्रयास हैं, जहाँ हर एक रचना में आप अपने आपको जुड़ा हुआ पायेंगे.. गीत ,गज़ल, व्यंग, हास्य आदि से जीवन के उन सभी पहलुओं को छुने की एक कोशिश हैं जो हम-आप कहीं पीछे छोड़ आयें हैं और कारण केवल एक हैं ---व्यस्तता

ताजगी, गहराई, विविधता, भावनाओं की इमानदारी और जिंदगी में नए भावों की तलाश हैं आपके जानिब..

Monday, December 27, 2010

बेबसी

कलम उठाई कागज तक आया,

लिखना चाहा लिख ना पाया,

इतना बेबस कभी ना पाया,

कलम उठाई कागज तक आया,

चारों तरफ नज़र दौड़ायी,

बेचैनी और मायूसी पायी,

क्योंकि गम ने सबको घेरा,

छोड़ चुके सब रैन बसेरा,

मुझको यारों समझ ना आया,

कलम उठाई कागज तक आया,

लिखना चाहा लिख ना पाया,

कहीं अकाल कहीं हैं पानी,

कहीं जल रही कोई जवानी,

कहीं है झगड़ा कहीं फसाद,

इंसा क्या बन गया है आज,

मन में झाकां कुछ ना पाया,

कलम उठाई कागज तक आया,

लिखना चाहा लिख ना पाया,

सहमे सहमे खड़े हैं लोग,

इक दूजे से डरे हैं लोग,

बात करने से कतराते हैं,

खुद पर ही इतराते हैं,

देख ईर्ष्या की काली छाया,

कलम उठाई कागज तक आया,

लिखना चाहा लिख ना पाया,

यह सब छोड़ उपवन में आया,

दिल ने थोड़ा सुकून पाया,

फूलों की भीनी खुश्बू ने

मंद मंद शीतल हवा ने,

मुझको बस इतना बतलाया,

निराश न हो समय बदलेगा,

प्यार ही प्यार दिलों में रहेगा,

नफरत की कहीं जगह न होगी,

फिर न कोई मुश्किल होगी,

बस तू कलम उठा कागज तक आ,

और लिखता जा बस लिखता जा.....

Sunday, December 26, 2010

ग़ज़ल का एक नया अंदाज़

ग़ालिब ने ठीक ही कहा है ' ये इश्क नहीं आसां बस इतना समझ लीजे, इक आग का दरिया है और डूब के जाना है' कुछ इसी तरह के भाव को मैंने अपनी इस ग़ज़ल में एक नए अंदाज़ से पेश करने की कोशिश की है....

मैं सीरीयस था, वो funny थी

ना जाने किस बात पर वो तनी थी,

टूटा जब दिल तब समझ में आया,

मैं पीतल का छल्ला, वो हीरे की गनी थी,

मैं सीरीयस था, वो funny थी.......

मिले थे बन ने, एक दूजे का हमदम,

पर क्या मालूम था की निकल जायेगा दम,

कुछ दूर चल कर दिखा दिया उन्होंने ठेंगा,

हाय! हाय! वो जालिम, कितनी ही cunning थी,

मैं सीरीयस था, वो funny थी.......

दिल दिल ना हुआ आनाथालय हुआ,

बस जिसको देखा उसी का कायल हुआ,

कमीना था दिल बस निकल पड़ा half hearted,

पर वो मुस्कुराते हुए, पत्थर की तरह खड़ी थी,

मैं सीरीयस था, वो funny थी........

चाहा था अपने सपनों के चावल पकाना,

और उनकी पकी दाल से इसे मिलाना,

पर हुई cooking waste और समझ में आया,

कि उनकी दाल तो कहीं और ही गली थी,

मैं सीरीयस था, वो funny थी........

Wednesday, December 15, 2010

ग़ज़ल

दिल ने मुझसे ये एक बात कह दी

इश्क आसां नहीं हैं आज रात कह दी

दिल ने मुझसे ये एक बात कह दी....

चाहा था जिस शिद्दत से मैंने उनको,

उसी शिद्दत से उन्होंने ना कर दी...

दिल ने मुझसे ये एक बात कह दी....

मैंने देखे थे जो उनको ले के सपने,

सामने उसने मेरे हकीकत रख दी,

दिल ने मुझसे ये एक बात कह दी....

कमबख्त़ ! इश्क के हाथों था मजबूर,

वो हसीं बन के आयीं और चल दी

दिल ने मुझसे ये एक बात कह दी....